धनतेरस एक हिन्दू त्यौहार होता है जो भारत में मनाया जाता है इसे धनत्रयोदशी या धन्वंतरी त्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है इस त्यौहार में लोग धन की देवी मां लक्ष्मी की बहुत ही भक्ति और समर्पण के साथ पूजा करते हैं|धनतेरस का त्यौहार दीपावली के दो दिन पहले मनाया जाता है लोगो की मान्यताओं के अनुसार, इस त्यौहार के अवसर पर लोग सोना, चांदी और पीतल मूर्ति अन्य आदि खरीदते है जिसे वो लक्ष्मी पूजा के दौरान उनकी पूजा करते है ऐसा करने से उनके घर में धन और सुख-समृद्धि बनी रहती है| इस दिन नए घर में शिफ्ट होना, नई कार खरीदना या फिर नए व्यवसायों की शुरुआत करना एक अच्छा कार्य माना जाता है।
धनतेरस के लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार:-
लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ खरीदना:- खासतोर पर धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ खरीदना देवी लक्ष्मी का आशिर्वाद पाना होता है आप मार्किट से या फिर ऑनलाइन लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीद सकते है वो भी बहुत कम दामों में| और आप इस त्योहार के अवसर पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियाँ गिफ्ट कर सकते है ऐसा करने से उन्हें बहुत ख़ुशी मिलेगी|
सोने से बने गहने खरीदें:- सोना सारी धातुओं में से सबसे कीमती धातु होती है धनतेरस के दिन इसे खरीदकर मां लक्ष्मी को चढ़ाकर इसकी पूजा की जाती है लोग इस दिन अपने बजट के अनुसार सोने के सिक्के और आदि खरीदते है ऐसा करने से माँ लक्ष्मी उन्हें आशीर्वाद देती है और आप इस दिन सोने से बने गहने खरीदकर अपनी Wife और Moms को देकर खुश कर सकते है|
धनतेरस के लिए उपहार खरीदे:- यदि आप धनतेरस के लिए सबसे अच्छे उपहार खरीदना चाहते है तो आप CakenGifts.in पर जाकर धनतेरस के लिए केक्स के बहुत सारे फ्लेवर और गिफ्ट्स पसंद करके कम रेट मे खरीद सकते है| और अपने friends को उसकी पसंद का केक with best flavour गिफ्ट कर सकते है ऐसा करके उसे खुश कर सकते है now, order online cake in Dwarka.
आप यहां से केक के फ्लेवर पसंद कर सकते है
- Chocolate cake
- Blackforest cakes
- Strawberry cake
- Vanilla cake
- Red Velvet cake
चांदी से बने सिक्के:- इस दिन लोग चांदी से बने सिक्के खरीदकर देवी लक्ष्मी की पूजा करते है लोगों की ऐसी मान्यता है ऐसा करने से उनका घर धन – वैभव से भरा रहता है और चांदी से बने सिक्के चढ़ाना शुभ माना जाता है इसे आप अपने relative और best friends को भी इस दिन गिफ्ट कर सकते है
चांदी से बनें बर्तन खरीदें:- भारत में चांदी से बने बर्तनो को शुद्ध और शुभ माना जाता है और बड़े-बड़े त्योहारों में चांदी के बर्तनों का उपयोग किया जाता है क्योंकि लोगों की मान्यता है की चांदी के बर्तन शुद्ध होते है सभी लोग चांदी के उपहार खरीदते है आप भी लोगों को चांदी से बने उपहार जैसे सिल्वर ग्लास, सिल्वर क्रॉकरी, सिल्वर ज्वेलरी, और पूजा के लिए चांदी की थाली अपने जेब के अनुसार खरीदते है
स्टील के बर्तन खरीदें:- धनतेरस के दिन लोग नए बर्तन खरीदतें है और पुराने बर्तनो को त्यागते हैं और इस दिन बर्तनो की पूजा की जाती है बाद में इन्हें उपयोग में लाया जाता है लोग इस दिन देवी लक्ष्मी के आशीर्वाद को पाने के लिए अपने relative और friends को स्टील से बनी क्रॉकरी, स्टील कुकवेयर और अन्य आदि गिफ्ट करते है